लखनऊ, दीपक ठाकुर। चुनावी घमासान उत्तर प्रदेश के माहौल को ज़ुबानी तौर पे और भी गरमाता जा रहा है कोई अपनी चुनावी सभा में किसी के लिए कुछ बोल देता है तो कोई टीवी चैनल पर नेताओं पर अभद्र टिपड़ी कर देता है।
ऐसा ही एक वक्तव्य केशव मौर्य ने दे दिया उन्होंने एक निजी चैनल के साक्षात्कार के दौरान अखिलेश सरकार पर एक्सप्रेस वे में घोटाले का आरोप लगाते हुए उनको जेल भेजने की बात कह डाली अब सपा इस पर अपना क्या रुख रखती है ये देखना अभी बाकी है।
वैसे देखा जाये तो सिटिंग सी एम् पर जेल भेजने वाले ऐसे बयानों का फैशन सा चल पड़ा है इससे पहले दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने से पहले केजरीवाल ने कई नेताओँ पर गंभीर आरोप लगाते हुए जेल में डालने की बात की थी पर सत्ता आते ही दावे हवा होते ही दिखे हैं।
अब भाजपा ऐसे बयान कुर्सी पाने के लिए दे रही है तो इसमें कुछ नया नहीं है जवाब उनको भी उसी अंदाज में मिलेगा बस इंतज़ार कीजिये क्योंकि चुनाव के दौरान अक्सर ज़ुबान से गलत बयानी हो ही जाती है या यूं कहें कि नेताओं का इस तरह का बयान चुनावी फैशन सा बन गया है।