लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते सभी नेताओ पूरी तैयारियों के साथ में जुटे हुए है। बता दे कि बीजेपी सुप्रीमो सहित पार्टी के सभी मुख्य नेता चुनावी रैलियों और जनसभाओं को संबोधित करने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में गुरूवार को बसपा महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी और सतीश चंद्र मिश्रा प्रदेश के दौरे पर निकलेगे ।
बसपा के महासचिव जनता से करेंगे जनसंपर्क
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी गुरूवार को सहारनपुर में होंगे। दरअसल, बताते चले कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के साथ ही साथ जनता से सीधा जनसंपर्क करेंगे। वहीं महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा गुरूवार को कौशाम्बी पहुंचेंगे। सतीश चंद्र कौशाम्बी के कुम्हियावां में जनसभा संबोधित करेंगे।