नई दिल्ली, एजेंसी । यूपी के बुलंदशहर में रालोद प्रत्याशी मनोज गौतम के भाई और उसके दोस्त के डबल मर्डर मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। दरअसल सोमवार रात खुर्जा में हुई ये दोहरी हत्या खुद रालोद प्रत्याशी मनोज गौतम ने ही कराई थी, ताकि उन्हें चुनाव में जनता की सहानुभूति मिल सके।
यूपी पुलिस ने मनोज गौतम के भाई और उसके दोस्त की हत्या के आरोप में मनोज समेत तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच और खुर्जा पुलिस ने इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर घटना की जानकारी दी है।
एसएसपी सोनिया सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि खुर्जा विधानसभा सीट के रालोद प्रत्याशी मनोज गौतम ने ही अपने भाई विनोद की हत्या करवाई थी। उसका मकसद लोगों की सहानुभूति बटोर कर चुनाव जीतने की थी।
मनोज ने पमिंदर के कहने पर हत्या की साजिश रची थी। एसएसपी सोनिया सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि परविंदर ने गोली चलाकर विनोद और उसके दोस्त सचिन को मारा था।