लखनऊ, शैलेन्द्र कुमार। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ के प्रमोशन के दौरान सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसक द्वारा पूछे गए सवाल पर यह खुलासा किया कि-उनकी खास दोस्त उनकी अपनी सासू माँ डिंपल कपाड़िया हैं।
प्रशंसक के सवाल पर अक्षय ने कहा कि -फिल्म जगत के दोस्तों में गुजरे ज़माने की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में मशहूर उनकी सास डिम्पल कपाड़िया उनकी सबसे अच्छी और खास दोस्त हैं और वे उन्हें अपना मार्गदर्शक भी मानतें हैं।
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं था जब अक्षय ने अपनी सासू माँ की तारीफ करते हुए उन्हें अपना दोस्त बताया है। इसके पहले भी कई मौकों पर अक्षय अपनी सासू माँ के प्रति अपने प्रेम और लगाव को दर्शा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि अक्षय कुमार की साल 2017 की पहली फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ विवादों के भारी भंवर से निकलकर रिलीज हो चुकी है।