लखनऊ। यूपी के विधानसभा मतदान की शुरुआत शनिवार 11 फरवरी से हो चुकी है। जिसके तहत सभी राजनैतिक दल सूबे में अपने प्रचार अभियान कि गति को काफी बढ़ा चुके हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार 14 फरवरी को प्रदेश के कन्नौज और फर्रुखाबाद जिलों के दौरे पर जायेंगे। जहाँ अखिलेश यादव चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
अखिलेश यादव के कन्नौज दौरे के कार्यक्रम:
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है। सभी राजनैतिक दल अपने-अपने प्रचार अभियान की गति को बढ़ा चुके हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को सूबे के कन्नौज और फर्रुखाबाद के दौरे पर जायेंगे। अखिलेश यादव कन्नौज के दौरे पर पहली जनसभा छिबरामऊ विधानसभा के सिकंदरपुर में आयोजित की गयी है। सिकंदरपुर में अखिलेश यादव भारतीय शिक्षा खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
अखिलेश यादव की दूसरी जनसभा दोपहर एक बजे कन्नौज शहर में होगी। जहाँ अखिलेश यादव केके इंटर कॉलेज बोर्डिंग मैदान में आयोजित की जाएगी।
अखिलेश यादव के फर्रुखाबाद कार्यक्रम:
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगलवार को कन्नौज और फर्रुखाबाद के दौरे पर हैं। अखिलेश यादव फर्रुखाबाद जिले में पहली जनसभा अमृतपुर विधानसभा के राजेपुर में आयोजित की जाएगी। फर्रुखाबाद में अखिलेश यादव की दूसरी जनसभा कायमगंज में आयोजित की गयी है। अखिलेश यादव की तीसरी जनसभा फर्रुखाबाद सदर विधानसभा प्रत्याशी के लिए जनसभा करेंगे। फर्रुखाबाद में अखिलेश यादव की चौथी जनसभा मोहम्मदाबाद के रोहिला चौराहे पर आयोजित की जाएगी।
अखिलेश यादव हरदोई में भी करेगे जनसभा
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज और फर्रुखाबाद के बाद हरदोई जायेंगे। अखिलेश यादव करीब 3.30 बजे हरदोई में जनसभा को संबोधित करेंगे।