28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

जेटली ने कहा देश में कैश की दिक्‍कत नहीं, एटीएम में भी है खूब पैसा


नई दिल्ली। नोटबंदी के फैसले को तीन माह बीत जाने के बाद भी कुछ जगहों से आ रही कैश की दिक्कत पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि देश में अब कैश की कमी नहीं है। एटीएम मशीनों में भी खूब पैसा डाला जा रहा है। सरकार रोजाना एटीएम में कैश की मॉनिटरिंग कर रही है।

जेटली ने कहा कि डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विस रोजाना एटीएम से जुड़े आंकड़ों की रिपोर्ट मुझसे शेयर कर रही है। उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर दिक्कत की जो शिकायत आ रही है वो ऑपरेशनल दिक्कत है। इन दिक्कतों को भी दूर करने के लिए मंत्रालय लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। प्रयास है कि भविष्य में ऐसी दिक्कतें नहीं आएंगी।

वहीं, डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विस की सचिव ने कहा कि ऑफसाइट एटीएम में कुछ दिक्कतें हो सकती हैं, क्योंकि इनमें पैसा एजेंट डालते हैं। नोटबंदी के बाद रुपए निकालने पर रोक में धीरे धीरे ढील दी जा रही है। अभी हफ्ते में 24 हजार रुपए निकालने की छूट है। यह पैसा एक बार में भी निकाला जा सकता है। 13 मार्च से पैसा निकालने पर सभी प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें