लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बिजनौर से सुसाइड का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। डीजे पर ठुमके लगाए थे। चौंका देने वाली बात है कि मां अपनी बेटे की लेकिन पिता को ये रास नहीं आया और उसने शर्म के मारे खुद को खत्म कर दिया।
पति ने जहर खाकर मौत को गले लगाया है। उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के उसका अंतिम संस्कार कर दिया। दरअसल, कोतवाली शहर क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति के बेटे की पिछले हफ्ते शादी थी।
बेटे के दोस्तों के बीच नाची थी मां
शादी से एक दिन पहले गांव के पास कुएं पर रस्म अदायगी के दौरान परिजन व दूल्हे के दोस्त नाच रहे थे। दूल्हे के दोस्तों से उसकी मां से भी नाचने के लिए कहा तो उसने फिल्मी गीत पर डांस कर दिया। इस बात से दूल्हे का पिता नाराज हो गया। उसकी पत्नी से झड़प हो गई। वह पत्नी से नाराज हो गया। दोनों में बोलचाल बंद हो गई।
शादी के दो दिन बाद दूल्हे के पिता ने जहर खा लिया। उसके जहर खाने से हड़कंप मच गया। उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। व्यक्ति की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं।