लखनऊ । उत्तर प्रदेश चुनाव का पहला और दूसरा चरण पूरा हो चुका है। अब यूपी विधानसभा चुनाव तीसरे चरण में प्रवेश कर रहा है। 19 फरवरी को तीसरे चरण के लिए 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान होगा। इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती प्रदेश में अपनी पार्टी की स्थिति को मजबूत करने के लिए प्रदेश के दौरे पर है।
मायावती का जनसभा कार्यक्रम:
उत्तर प्रदेश चुनावी प्रचार के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती रविवार को दो जनसभाए करेंगी। मायावती रविवार को हमीरपुर व जालौन जिले में चुनावी जनसभा संबोधित करेंगी। उनकी पहली जनसभा हमीरपुर जिला में मौदहा के नेशनल इंटर कॉलेज मैदान में होगी।
वहीं मायावती दूसरी जनसभा जालौन जिले के उरई में राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में संबोधित करेंगी। मायावती सोमवार, 20 फरवरी को सुल्लतानपुर जिले में जनसभा संबोधित करेंगी।