28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

राजनाथ का राहुल पर तंज: खाट से नैया पार नहीं हुई तो साइकिल पर चढ़ गए


जालैन: केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि जब कांग्रेस को पता चला कि ‘खाट’ से चुनावी नैया नहीं पार होगी तो ‘साइकिल’ पर चढ़ गयी. राजनाथ ने एक चुनावी सभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, ‘कुछ दिन पहले खाट सभा कर रहे थे. हमने मैदान में या हॉल में तो सभा देखी है लेकिन खाट के ऊपर सभा पहली बार देखी.’

उन्होंने कहा, ‘जब पता चल गया कि खाट से चुनावी वैतरिणी पार नहीं होगी तो उतर कर साइकिल पर चढ गये. लेकिन जिस साइकिल पर बैठे हैं, उसे पहले ही किसी ने पंचर कर दिया.’ राजनाथ बोले उत्तर प्रदेश की जनता ने लोकसभा चुनाव में 80 में से 73 सीटें जिताकर पहली बार भारतीय संसद में किसी गैर कांग्रेस दल की स्पष्ट बहुमत वाली सरकार बनाई. इसी के साथ  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी.

उन्होंने कहा, ‘किसी भी गैर कांग्रेस पार्टी को भारतीय संसद में कभी स्पष्ट बहुमत नहीं मिला. पहला मौका है कि उत्तर प्रदेश की जनता ने बीजेपी को 73 सीटें जितायीं. उत्तर प्रदेश की जनता ने भारतीय राजनीति को ऐतिहासिक मोड़ दे दिया.’

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें