28 C
Lucknow
Monday, December 23, 2024

मोदी ने ‘नोटबंदी’ की तुम ‘वोटबंदी’ कर दो- प्रमोद तिवारी

लखनऊ । राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में कांग्रेसी नेताओं का जमघट लगा था। एक ओर जहां कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद थे तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर के साथ सांसद प्रमोद तिवारी। इस बीच कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए दो टूक कहा मोदी ने नोटबंदी किया था तुम वोटबंदी कर दो, एक भी वोट मिलना नहीं चाहिए।

पूरे टाइम निशाने पर रहे मोदी:

जगदीशपुर, गौरीगंज और अमेठी में लोगों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि पिछले चुनाव में जब मोदी आए थे। उन्होंने कहा था भाईयों-बहनों, मित्रों मुझे प्रधानमंत्री बना दो और हम 100 दिन में काला धन पूरी दुनिया से ले आएंगे। उन्होंने कहा कि मोदी काला धन गिन के बताते थे इतना हज़ार करोड़ रुपए जैसे लगता था उन्होंने खुद जमा किया था। फिर उन्होंने सवाल किया कि उस समय उन्होंने कहा था के वो इतना होगा के सबके खाते में 15-15 लाख रुपए आएंगे। लोगों ने जवाब में हां कहा तो तिवारी ने कहा बुरा न मानना बहुत से लोगों का ईमान डगमगाया लोगों ने कहा चलो एक बार दे दो।

अभी तक नहीं आ सका विदेशों से कालाधन:

100 दिन, 200 दिन, 500 दिन अब तो एक हज़ार दिन बीत गए ईमानदारी से बताओ आया? 15 नहीं 10 तो आया होगा चलो 10 नहीं 5 ज़रूर आया होगा तभी लोगों की आवाज़ आई जो था वो भी चला गया। सांसद ने कहा के इसका मतलब भारत के प्रधानमंत्री ने वोट लेने के लिए झूठ बोला, तो अब पंडित की एक सलाह मान लो अबकी चुनाव में भाजपा वाले आए तो उनके सामने अपनी पासबुक रख देना, कहना पहले 15 लाख जमा करो फिर चुनाव की बात करो।

मोदी ने लूट ली किसानों की कमाई:

इस बीच लोगों ने कहा जो था वो भी चला गया जिस पर सांसद तिवारी ने कहा के ये इशारा 8 नवम्बर की तरफ़ है। फिर तफरीह लेते हुए उन्होंने कहा कि मोदी फिर आए भाईयों-मित्रों कहा बहुत से लोगों ने टेलीविजन तेज़ कर दिया समझे वही 15 लाख की घोषणा होने वाली है। लेकिन ऐसा हुआ नहीं बल्कि उन्होंने कहा आपके पास जो 1000-500 के नोट हैं वो 12 बजे के बाद रद्दी का टुकड़ा हो जाएगी। मोदी क्या मनीआर्डर करके 1009-500 की नोट भेजा था जिसे रद्दी का टुकड़ा बना दिया? अरे किसान की मेहनत की कमाई थी, किसान ने फसल बेची थी तब उसे ये नोटे मिली थी, अरे दे नहीं सकते तो आपको लेने का भी अधिकार नहीं है। सांसद ने कहा कि मोदी ने किसानों की कमाई आधे दामों पर लूट लिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें