नानपारा, बहराइच।(सरफराज अहमद/नसीम अहमद) बीती रात्रि असवा मोहम्मदपुर के पास बाईक सवार युवको की खम्भे से टकराने से एक की मौत एक घायल।
प्राप्त समाचार के अनुसार थाना नानपारा अन्र्तगत ग्राम परवतिया निवासी राम भरन (25) पुत्र संतराम व विनय (20) पुत्र राम निवास जों बाईक से एक विवाह समारोह में जा रहे थे कि तभी अस्वा मोहम्मदपुर के पास बाईक के अनियंत्रित होने से बाईक सड़क के किनारे लगे एक खम्भे से जा टकराई जिसमें राम भरन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विनय को मामूली चोटे आयी। वहीं दूसरी तरफ थाना नानपारा अन्र्तगत ग्राम कोदरैला निवासी ओम प्रकाष पाण्डेय (50) पुत्र मुन्ना लाल पाण्डेय अपनी बाईक से अगैय्या चैराहे पर सब्जी खरीदने जा रहा था कि तभी सामने से तेज रफतार आ रही मोटरसाइकिल यूपी 40 एम0 9990 से उसकी भिड़न्त हो गयी जिसमे ओम प्रकाष पाण्डेय की मौके पर ही मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस दोनो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारियां कर रही थी।