28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

शिवसेना ने फिर साधा भाजपा पर निशाना, कहा- गुंडों की पार्टी बन गई है बीजेपी




कभी दोस्त रही शिवसेना-भाजपा में रोज नई दरारें पड़ती नजर आ रही हैं। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। शिवसेना ने सामना  में भाजपा पर गुंडे आयात करने का आरोप लगाया है। सामना में लिखा है कि भाजपा ने बाहर से गुंडे आयात कर अपनी छवि गुंडा पार्टी वाली बना ली है। 

गौरलतब है कि मुंबई बीएमसी चुनाव दोनों पार्टियों ने अलग-अलग लड़ा है और अभी मुंबई के मेयर का चुनाव होना बाकी है। बीएमसी चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। कुल मिलाकर बिना गठबंधन के मुंबई के मेयर का फैसला होना मुश्किल है।

ऐसे में शिवसेना का भाजपा पर लगातार हमले बोलना दिखा रहा है कि अब इन दोनों पार्टियों में ‘दोस्ती’ होना मुश्किल है। सामना की एक खबर में भाजपा पर आरोप है कि बीएमसी चुनाव में वॉर्ड नंबर 166 से पराजित भाजपा उम्मीदवार ने मनसे के जीते हुए उम्मीदवार संजय तुरडे पर जानलेवा हमला किया जिसमें उन्हें न उनके साथियों को गंभार चोटें आई हैं। खबर में लिखा है कि ‘यह तो झांकी है, पूरी फिल्म अभी बाकी है’

गौरतलब है कि बीएमसी चुनाव में शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उसके पास 84 पार्षद है। सामना की एक खबर के मुताबिक तीन और निर्दलीय पार्षदों ने शिवसेना को समर्थन दिया है। अब उसके पास 87 पार्षद हैं। वहीं भाजपा के पास 82 पार्षद हैं।

उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना के विजयी व तीन निर्दलीय पार्षदों की आज शाम 4 बजे बैठक होगी। सामना में लिखा है कि इस बैठक का उद्देश्य आगे की रणनीति तैयार करना होगा। गौरलतब है कि मुंबई महानगरपालिका के मेयर का कार्यकाल 8 मार्च को खत्म हो रहा है।

माना जा रहा है कि 8 मार्च को ही मुंबई को उसका नया मेयर मिल सकता है। आपको बता दें कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पहले ही कह चुके हैं कि मेयर मुंबई माहानगरपालिका में उनकी ही पार्टी का मेयर होगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें