28 C
Lucknow
Monday, December 23, 2024

पीएम मोदी ने कौन से काम किये है, जनता को बताये- अखिलेश

लखनऊ, कोमल । आप सभी को पता है कि यूपी के विधानसभा चुनाव के चार चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं, जिसके तहत सभी राजनितिक दल अपने चुनाव प्रचार अभियान में लगे हुए हैं।वही मुख्मंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और भाजपा को काम और उनके मुददे पर चुनौती दे रहे है।

बता दे अखिलेश ने कहा, कि मोदी बताये कि उन्होंने समाज के लिए कौन- कौन से काम किये है, और हाँ हम अपना काम बता सकते है कि हमने जनता के लिए कौन- कौन से काम किये है। तभी पीएम पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि मोदी को किसी ने बहुत अच्छे से किसी ने कंफ्यूज कर दिया है और कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग थाना चला रहे है, लगता है कि उन्हें पता नहीं है कि यूपी में 100 नंबर चल रहा है।

बताते चले कि पांचवे चरण के वोट की पूर्व संध्या पर अखिलेश ने सपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत की तो पीएम पर लगाए जा रहे आरोपो का जवाब देने की कोशिश भरी ही नहीं थी, बल्कि वह यह बताना चाह रहे थे कि उनकी योजनाओ के क्रियान्वयन में उनकी सरकार ने कोई भेदभाव नहीं किया।

अखिलेश ने नोटबंदी पर उठाये सवाल :

 

मुख्यमंत्री ने नोटबंदी में लोगो को जो हुयी परेशानियों पर सवाल उठते हुए कहा कि मोदी अपनी सरकार के काम गिनाए। तभी पूर्वांचल एक्सप्रेस से लेकर मेट्रो पर गौर करते हुए अखिलेश ने कहा मोदी बताये कि उन्होंने क्या काम किया है हम तो पूरे गर्व से बता सकते है कि हमने क्या काम किया है । मुख्यमंत्री ने मोदी पर सवाल उठाते हुए यह भी कहा कि उन्होंने किसानों के साथ कितना किया है और किसानों का कर्ज माफ़ किया है ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के किसान भी आपकी कर्जमाफी का इंतजार कर रहे है तभी दूसरी तरफ निशाना साधते हुए अखिलेश ने फिर मोदी पर जमकर बोला कि रमजान व दिवाली के नाम पर भी वह समाज को बाटना चाहते है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें