लखनऊ, एजेंसी । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पांच चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं, जिसके बाद सभी दल अन्य चरणों के चुनाव प्रचार अभियान में जुट रहे हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार 28 फरवरी को आजमगढ़ के दौरे पर रहेंगे। अपने दौरे के तहत अखिलेश यादव 7 चुनावी जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।
आजमगढ़ में पहली जनसभा:
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को सूबे के आजमगढ़ जिले के दौरे पर हैं। जहाँ अखिलेश यादव 7 विधानसभाओं में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। अपनी पहली जनसभा के लिए अखिलेश यादव फूलपुर पवई में 11.00 बजे आयोजित की गयी है।
आजमगढ़ में दूसरी जनसभा:
अखिलेश यादव की दूसरी जनसभा आजमगढ़ के दीदारगंज में 11.45 बजे आयोजित की गयी है।
आजमगढ़ में तीसरी जनसभा:
अखिलेश यादव की तीसरी जनसभा आजमगढ़ के मेहनगर-लालगंज में 12.30 बजे आयोजित की गयी है।
आजमगढ़ में चौथी जनसभा:
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की चौथी जनसभा आजमगढ़ के मुबारकपुर में 1.15 बजे आयोजित की गयी है।
आजमगढ़ में पांचवीं जनसभा:
अखिलेश यादव की पांचवीं जनसभा आजमगढ़ के निजामाबाद में 2.00 बजे आयोजित की गयी है।
आजमगढ़ में छठी जनसभा:
अखिलेश यादव की छठी जनसभा आजमगढ़ के अतरौलिया में 2.45 बजे आयोजित की गयी है।
आजमगढ़ में सातवीं जनसभा:
अखिलेश यादव की सातवीं जनसभा आजमगढ़ के गोपालपुर-सगड़ी में 3.30 बजे आयोजित की गयी है।