लखनऊ, एजेंसी । शाओमी रेडमी नोट 4 के तीन सस्ते वेरियंट की सेल आज यानी शुक्रवार को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और शाओमी की वेबसाइट Mi.com पर होगी। रेडमी नोट 4 के सस्ते वेरियंट का इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह सेल लगाई जा रही है। आज की सेल में 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज (9,999), 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज (10,999 रुपये) और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज (12,999 रुपये) वाले वेरियंट की सेल होगी। आज के सेल की अच्छी बात ये है इसमें शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की कोई जरूरत नहीं होगी। इससे पहले लगी 23 जनवरी की सेल में 3 जीबी और 4 जीबी रैम के वेरिएंट वाले फोन उपलब्ध थे।
शाओमी रेडमी नोट 4 की स्पेसिफिकेशन
शाओमी रेडमी नोट 4 में 5.5 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) की फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू, हाइब्रिड सिम स्लॉट, एंड्रॉयड मार्शमैलो, 13 मेगापिक्सल का एफ/2.0 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ है और सेल्फी कैमार 85 डिग्री वाइड एंगल वाला 5 मेगापिक्सल का है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और 4100 एमएएच की बैटरी है। साथ ही इंटरनल स्टोरेज को मेमोरी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैसे करें फटाफट बुकिंग
फटाफट बुकिंग के लिए अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर गूगल क्रोम की सेटिंग में जाएं। सेटिंग में सबसे नीचे जाने पर पासवर्ड एंड फॉर्म का ऑप्शन दिखेगा। वहां से आप ‘Manage Autofill settings’ में जाकर अपनी डिटेल भर लें और उसे बुकमार्क बना लें। अब बुकिंग के समय डिटेल्स भरने के समय सीधे बुकमार्क पर क्लिक करें। आपका डिटेल ऑटोफिल हो जाएगा।