28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

JIO अपने ग्राहकों को फ्री में दे रहा 10 हजार की ऐप्स, ऐसे करें एक्टिवेट

नई दिल्ली, एजेंसी । एक मार्च से जियो यूजर्स को 10 हजार की प्रीमियम ऐप्लीकेशन फ्री में मिलेंगी। इन एप्स को एक्टिवेट करने के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे। भले ही जियो का फ्री हैप्पी न्यू ईयर ऑफर 31 मार्च को खत्म होगा, लेकिन अगले 1 साल तक इसका फायदा लेने का प्रॉसेस 1 मार्च से शुरू हो जाएगा। जियो ने जो प्राइम एनरोलमेंट मेंबरशिप शुरू की है उसे यूजर 1 से 31 मार्च के बीच में ले पाएंगे।

ऐसे में वे यूजर्स जो जियो की प्री-पेड सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें इस मेंबरशिप प्लान का ध्यान रखना होगा। इससे कम पैसों में ज्यादा फायदा होगा। जिसके बाद जियो यूजर दस हजार के प्रीमियम ऐप्स का यूज फ्री में कर सकेंगे।मुकेश अंबानी बता चुके हैं कि 1 अप्रैल से जियो यूजर्स को डाटा के लिए पैसे खर्च करना होंगे। इस मेंबरशिप को लेने के बाद यूजर्स हैप्पी न्यू ईयर ऑफर का फायदा 31 मार्च, 2018 यानी अगले 1 साल तक ले सकेंगे।

यह मेंबरशिप MY JIO एप्लीकेशन के या फिर जियो की ऑफिशियल वेबसाइट से स्टोर कर सकते हैं। प्री पेड यूजर्स को 99 रुपए देकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इससे सिम में ‘जियो प्राइम ऑफर’ एक्टिवेट हो जाएगा। ‘जियो प्राइम ऑफर’ के एक्टिवेशन में कोई डाटा या टॉक टाइम नहीं मिलेगा। इससे 2018 तक इस ऑफर की वैलिडि‌टी मिलेगी। इस ऑफर के अंतर्गत यूजर्स को दस हजार की ऐप्स फ्री में दी जाएंगी। इतना करने के 31 मार्च 2017 के बाद यूजर्स को हर माह 303 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। जिससे सिम में हैप्पी न्यू ईयर ऑफर एक्टिवेट हो जाएगा।

इस ऑ‌फर में हर माह अनलिमिटेड डाटा के साथ 1 जीबी 4जी डाटा मिलेगा। अनलिमिटेड वॉइस कॉल, फ्री रोमिंग और फ्री एसएमएस की सुविधा भी दी जाएगी। रिचार्ज के बाद यूजर्स रात दो बजे से सुबह पांच बजे तक 4जी स्पीड में अनलिमिटेड डाटा यूज कर सकेंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें