28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

​महाराजगंज में मोदी तो कुशी नगर में राहुल की दे दनादन…

लखनऊ, दीपक ठाकुर।उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के अब दो चरण ही बचे हैं यही वजह है कि पार्टियों का सारा ध्यान इन दो चरणों की सीटों पर है जिसमे हर पार्टी दूसरे का सूपड़ा साफ करने की होड़ में लगी है। इसी के मद्देनजर महाराजगंज की जनसभा में भारतीय जनता पार्टी का महिमामंडन खुद पी एम मोदी ने किया महाराज गंज की जनता के बीच पहुँच कर उन्होंने सबसे पहले प्रदेश सरकार के कामो की यहाँ के कानून व्यवस्था की दिल खोल कर भर्तस्ना की वही दूसरी तरफ उनका निशाना बना राहुल और अखिलेश का गठबंधन।

गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो चुनाव से पहले तक 27 साल यूपी बेहाल का नारा दे रहे थे उनको उसने मिला लिया जिसने यूपी को बेहाल किया अब इन दोनों बेहाल के ज़िम्मेदार लोगों को प्रदेश की जनता बाहर का रास्ता दिखाएगी।
गठबंधन के बाद पीएम के निशाने पर आये राहुल राहुल ने मणिपुर में नारियल से जूस की जो बात कही मोदी जी ने उसपर बड़ी चुटकी ले साथ ही इशारे इशारे में राहुल के ज्ञान पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया उन्होंने कहा कि राहुल कहते हैं कि विदेश में नारियल का जूस बेचेंगे बल्कि नारियल से तो पानी निकलता है जो बात बच्चे बच्चे जानते है वो राहुल बाबा नहीं जानते क्या।
राहुल ने कुशी नगर में क्या बोला अब ये भी जान लीजिए कुशी नगर में राहुल मोदी किसानों की बदहाली को लेकर हमलावर हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चाहे तो एक पल में किसानों को क़र्ज़ मुक्त कर सकता है पर हमारे पी एम सिर्फ बड़ी बड़ी बाते बोलने में यकीन रखते है उन्होंने कहा कि मोदी ने सिर्फ किसानों के लिए झूठी हमदर्दी दिखाने का काम किया है उन्होंने ये चेतावनी भी दी को अखिलेश को उत्तर प्रदेश का सी एम् बनाने के बाद उनका अगला निशाना पी एम मोदी को कुर्सी से उखाड़ फेंकने का होगा।
अब आखरी दो दौर बचे है इसमें सभी अपनी अपनी बोल रहे है सभी को ये भी लग रहा है कि हवा उनकी ही चल रही है अब किसकी हवा चल रही है और किसकी हवा गुम है ये तो चुनावी नतीजे ही बताएँगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें