सीतापुर,मेराज अख़्तर-NOI।शादी के 11 दिन बाद ही एक विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर पांच लाख रुपए सहित दहेज मांगने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने सुसराल पक्ष के पांच लोगों पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। विवाहिता का आरोप है कि शादी के बाद पति ने टीवी, बाइक, सोने की चेन और गैस नहीं देने की बात कही और पांच लाख रुपए लेकर आने की बात को लेकर मारपीट की गई।
एसआई रेशमी पंदराम ने बताया कि पिपरिया निवासी युवती की शादी रामगंज वार्ड में रहने वाले जुबेर अली पिता रहूफ अली के साथ 16 फरवरी को हुई थी। इसी दिन जुबेर ने उससे दहेज की मांग की। जब मायके वालों की आर्थिक स्थिति के बारे में बताया तो जुबेर ने मारपीट की। विवाहिता की शिकायत है कि सास सलमा अली, ननद नगमा अली ने मारा व ससुर रहूफ अली, देवर जावेद अली ने मुझसे गाली गलौच की। पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर पति, सास,ससुर, ननद, व देवर पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट कर चोट पहुंचाने का केस दर्ज कर लिया है।
पति ने आवेदन देकर कहा शादी में बदली लड़की
उधर इस मामले को लेकर पति जुबेर की ओर से एसपी व टीआई को लिखित आवेदन दिया है कि उसके साथ धोखा हुआ है। शादी से पहले जो लड़की दिखाई गई थी उसे शादी के दौरान बदल दिया गया है। पहले दिखाई गई लड़की हस्ट पुष्ट थी। जिससे शादी कराई गई है वह वैसी नहीं है। टीआई राजेन्द्र बर्मन ने बताया कि जुबेर अली की ओर से आवेदन मिला है।