28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

केजरीवाल, पर्रिकर के बाद अब अखिलेश का विवादित बयान- दूसरों से पैसा लें पर वोट दें साइकिल को



सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक विवादास्पद बयान देते हुए शनिवार को कहा कि वे अन्य दलों से पैसा ले लें लेकिन वोट ‘साइकिल’ को दें। अखिलेश ने एक चुनावी जनसभा में कहा, ‘मैंने सुना है कि वोटरों को पैसा दिया जा रहा है। मेरी आपको सलाह है कि पैसा अपने पास रख लीजिए और साइकिल को वोट दे दीजिए।’ ‘साइकिल’ प्रदेश की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी का चुनाव निशान है।

अखिलेश की इस विवादास्पद टिप्पणी से पहले रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी कुछ इसी तरह की बात कह चुके हैं कि उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं है कि लोग अन्य दलों की रैलियों में शामिल होने के लिए उन दलों से पैसा ले लें लेकिन उन्हें वोट ‘कमल’ को ही देना चाहिए। ‘कमल’ भारतीय जनता पार्टी का चुनाव निशान है। चुनाव आयोग ने पर्रिकर के बयान पर संज्ञान लेते हुए उनसे कहा था कि जब चुनाव आचार संहिता लागू हो तो उन्हें भविष्य में कोई बयान देने में सावधानी बरतनी चाहिए।

इससे पहले चुनाव आयोग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दे चुका है। केजरीवाल ने भी गोवा के वोटरों से अन्य दलों से धन स्वीकार करने लेकिन वोट ‘आम आदमी पार्टी’ को वोट देने की अपील की थी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें