नई दिल्ली, एजेंसी। फिल्म ‘जन्नत’ से पॉपुलर होने वाली सोनल चौहान ने फिलहाल बड़े परदे से दूरी बनाई हुई है। लेकिन हाल ही में एक बड़ी वजह से वो चर्चा में आ गई हैं। सोनल ने दावा किया है कि एक फैशन शो के ऑर्गनाइजर ने उनके साथ बत्तमीजी की। सोनल पिछले दिनों एक फैशन शो में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थीं।
यहां शो के आयोजक ने उन्हें बहुत परेशान किया। उन्हें वहां शो स्टॉपर के लिए इनवाइट किया गया था। सोनल से मिली जानकारी के अनुसार, ‘आयोजक ने उनसे कहा था कि सारी बुकिंग हो चुकी है आप आ जाइए लेकिन जब सोनल वहां पहुंचीं तो कोई भी इंतजाम नहीं था। सोनम और उनकी टीम से आयोजक ने काफी बहस की।’
इतना ही नहीं इसी शो में शमिता शेट्टी भी पहुंची थीं। शो आयोजक ने शमिता शेट्टी के साथ भी बहुत बहस की और अपशब्दों का इस्तेमाल किया। आयोजक शमिता शेट्टी और उनकी टीम से खाने के बिल के बारे में बहस कर रहा था। सोनल के सूत्र ने कहा कि उम्मीद है कि ऑर्गनाइजर को सबक मिल गया होगा। कोई भी अगर अपनी टीम के साथ आता है तो उसकी देखभाल और उसे खिलाने-पिलाने की जिम्मेदारी बनती है। ऐसे में आयोजक का रवैया बहुत गलत था।