लखनऊ, गायत्री । दिल्ली में हुए निर्भया रेप मामले मेंके बाद जिन देशभक्तो का खून खौल उठा था, जो देशभक्त औरतों की हिफाजत करने का दावां है उन्हीं देशभक्तों का खून एक बार फिर से खौलता हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन इस बार किसी लड़की या औरत की इज्जत बचाने के लिए नहीं बल्कि देश पर शहीद होने वाले एक बहादुर फौजी कैप्टन मंदीप सिंह की महज बीस साल की बेटी गुरमेहर कौर को सरेआम रेप करने के लिए उबाल मार रहा है।
आपको बता दे कि गुरमेहर कौर का जुर्म सिर्फ यह है कि बीते दिनों में कॉलेज में आरएसएस गरोह के एक ग्रुप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की गुंडई और हिंसा देखकर गुरमेहर कौर ने एक प्लेकार्ड हाथ में लेकर अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ,जिस पर लिखा था कि वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से नहीं डरती है। देश के सभी विद्यार्थी उसके साथ हैं।
फौजी कैप्टन मंदीप सिंह की बेटी का यह वीडियो वायरल होते ही जेहनी तौर पर मुजरिम विद्यार्थी परिषद् और भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल ने गुरमेहर का एक पुराना वीडियो निकालकर उसमें दिखाए गए 36 में से नमबर 13 पोस्टर निकाल कर वायरल कर दिया जिस पर लिखा था कि मेरे को सांप बनाने में माहिर हैं। आईटी सेल की निगरानी और कंट्रोल पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ में रहता हैं। लेकिन फिर भी गुरमेहर कौर के खिलाफ हुई इस घिनौनी वारदात पर कोई ऐक्ट नहीं लिया गया।
गुरमेहर कौर का यह कहना कि वह विद्यार्थी परिषद से डरती नहीं, क्या यह कहना देशद्रोह है। बीजेपी के आईटी सेल में शामिल जेहनी मुजरिम लोगो के खिलाफ कानूनी का कार्यवाही करने के बजाये किरण रिजिजू और अरुण जेटली जैसे लोगो ने अपने ही गुंडों की फौज के गुनाह को गुरमेहर के माथे क्यों डाला गया यह बात कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है।
गुरमेहर कौर ने बीते साल में अपने 36 पोस्टरों के जरिये यह बताया कि जब वह दो साल की थी तब उसके पिता कैप्टन मंदीप सिंह शरहद पर शहीद हो गए थे। जैसे जैसे उसकी उम्र बढ़ती गई वैसे वैसे ही पाकिस्तान के लिए उसके दिल में पल रही नफरत भी बढ़ती गई। इस कदर की वह सभी मुसलमानों से नफरत करने लगी। उसकी ये हालत देख उसकी माँ ने उसे ये बताया कि उसके पिता को पाकिस्तान या मुसलमानों नहीं बल्कि जंग ने मारा है।
मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं जंग ने मारा ‘ यह उसका पोस्टर 36 नंबर में से 16 वे नंबर पर था। जब उसने एक नया पोस्टर दिखाते हुए वीडियो वायरल किया जिसमे लिखा था की मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से नहीं डरती ‘तो फौरन ही विद्यार्थी वाले पोस्टर के साथ उसका पुराना पोस्टर लगाकर वायरल कर दिया और उस पर पाकिस्तान का साथी होने का इल्जाम लगा दिया। किरण रिजिजू ने तुरंत ही अपनी साजिश के तहत बयान दे दिया कि देश का नमक खाने वालो को पाकिस्तान की हिमायत करने वालो को माफ नहीं किया जाएगा। चौकाने वाली बात तो यह है कि क्रिकेट टीम के मशहूर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, फ़िल्म स्टार आमिर खान भी गुरमेहर के खिलाफ मैदान में आ गए हैं।