28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

नोटबंदी का असर: 11 अरबपतियों को हुआ नुकसान, लेकिन मुकेश अंबानी सबसे अमीर 

नई दिल्ली। नोटबंदी का देश के अरबपतियों की संपत्ति पर असर पड़ा है। नोटबंदी ने आम जनता के साथ-साथ अरबपतियों पर भी असर पड़ा है। नोटबंदी की वजह से भारत की आर्थव्यवस्था मुश्किल दौर से गुजरी है, जिसका असर यहां के अरबपतियों पर भी पड़ा। एक ग्‍लोबल रिच लिस्‍ट रिपोर्ट के मुताबिक नोटबंदी की वजह से भारत देश के 11 अरबपतियों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है,जबकि हुरून की इंडिया रिच लिस्‍ट में मुकेश अंबानी अभी भी सबसे अमीर भारतीय बने हुए हैं।

हुरून ग्‍लोबल रिच लिस्‍ट इंडिया के मुताबिक नोटबंदी की वजह से देश के 11 अरबपतियों की संपत्ति घट गई। उनकी संपत्ति में करीब 1 अरब डॉलर का नुकसान हुआ। जबकि रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब भी भारत के सबसे अमीर शख्स बने हुए है।

हुरून रिपोर्ट इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्‍टर और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद के मुताबिक नोटबंदी की वजह से साल 2016 देश की अर्थव्यवस्था के लिए मुश्किल से भरा था, लेकिन लंबी अवधि के लिए ये पारदर्शी अर्थव्‍यवस्‍था एंट्रप्रेन्‍योर्स के लिए सकारात्‍मक प्रभाव डालेगी।

रिपोर्ट में 132 लोगों की लिस्‍ट तैयार की गई है, जिसके सबसे ऊपर मुकेश अंबानी है। उनके पास 175,400 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वहीं 101000 करोड़ की संपत्ति के साथ हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन एसपी हिंदुजा दूसरे नबंर पर है। तीसरा स्थान भारत के सबसे अमीर दवा कारोबारी दिलीप सांघवी का है, उनके पास 99,000 करोड़ रुपए है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें