28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

Punjab Result: कांग्रेस और AAP के बीच कड़ी टक्कर

अकाली-बीजेपी गठबंधन के लिए सत्ता बचा पाना आसान

नई दिल्ली, एजेंसी । पंजाब में मतगणना शुरू हो चुकी है. राज्य की 117 विधानसभा सीटों के नतीजे आज शाम तक साफ हो जाएंगे. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस पार्टी को 24 सीटों पर बढ़त हासिल है जबकि अकाली-बीजेपी गठबंधन 9 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को पंजाब में 11 सीटों पर बढ़त हासिल है. पंजाब में 27 स्थानों के 54 मतदान केंद्रों पर मतों की गिनती जारी है. पंजाब के चुनावी नतीजों से राज्य के 1145 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला हो जाएगा.

चुनावों में मतदाताओं के जनादेश पाने की होड़ में सत्तारुढ़ अकाली दल के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से लेकर, आम आदमी पार्टी के भगवंत मान और कांग्रेसी पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बादल समेत राजनीति की कई प्रमुख हस्तियां शामिल हैं.

पंजाब के शुरुआती रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि पंजाब आज इतिहास रचने जा रहा है. दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर जश्न का माहौल हे पार्टी के तमाम बड़े नेता केजरीवाल के घर पर मौजूद हैं और चुनाव के नतीजों पर नजरें बनाए हुए हैं. आम आदमी पार्टी पहली बार दिल्ली से बाहर चुनाव लड़ रही है.

कांग्रेस-AAP में कड़ा मुकाबला

पंजाब में 4 फरवरी को एक ही चरण में मतदान हुआ था और 75 फीसदी वोटिंग हुई थी. पंजाब में अभी शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी गठबंधन की सरकार है. कांग्रेस का दावा है कि पंजाब की सत्ता की बागडोर इस बार उसे मिलने वाली है. SAD-बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इस बार दौड़ में आम आदमी पार्टी भी शामिल है. एग्जिट पोल में भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को मजबूत दिखाया गया है, जबकि अकाली दल-बीजेपी गठबंधन को सत्ता से बाहर कर दिया गया है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें