गोवा। गोवा के काणकोण बीच पर मृत मिली आइरिश महिला की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक महिला की हत्या से पहले उसका रेप किया गया था। बोमबोलिम के गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल ने ये रिपोर्ट जारी की है। रेप के बाद महिला का गला घोंट कर हत्या कर दी गई थी।
इस आरोप में सात दिन पुलिस हिरासत में रहने वाले आरोपी विकत भगत के ऊपर अब रेप, हत्या, सबूत मिटाने के आरोप भी लग गए हैं। उसके खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक ही शख्स शामिल है और यह कोई गैंगरेप नहीं है। हालांकि, भगत के बाकी चार दोस्तों को आईपीसी की धारा 41 के तहत गिरफ्तार किया गया था।
बियर की फूटी बोतल से लाश का चेहरा बिगाड़ा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी महिला के सिर पर छह चोटों के निशान मिले हैं। इतना ही नहीं हैवान ने लाश की पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे पर फूटी हुई बियर की बोतल से कई वार किए। बता दें कि बुधवार को महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। पकड़ में आए आरोपी ने इस बात को कबूल लिया था कि उसने ही महिला का कत्ल किया था।
इस सनसनीखेज वारदात ने एक बार फिर विदेश लड़की स्कारलेट के हत्याकांड को हरा कर दिया है। बताते चलें कि फरवरी 2008 में स्कारलेट की शव संदिग्ध हालत में नॉर्थ गोवा के अंजुना बीच पर मिला था। दरअसल, स्कारलेट की जिस दिन मौत हुई उस दौरान वह 15 साल की थी और वह वेलेनटाइन डे पर अपने परिवार के साथ मौजूद थी।