28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

फेसबुक मैसेंजर में आया व्हाट्सऐप वाला फीचर, ऐसे करें यूज

नई दिल्ली, एजेंसी । फेसबुक, व्हाट्सऐप तमाम आलोचना के बाद भी लगातार स्नैपचैट के फीचर को कॉपी कर रहे हैं। हाल ही में जिस स्टेटस फीचर के लिए व्हाट्सऐप को ट्विटर पर ट्रोल किया गया, अब उसी स्टेटस को फेसबुक ने मैसेंजर में नए नाम ‘मैसेंजर डे’ से दे दिया है।

नए फीचर में भी व्हाट्सऐप और स्नैपचैट की तरह एड योर डे में आप वीडियो, GIF और फोटो लगा सकते हैं जो 24 घंटे बाद खुद ही गायब हो जाएगा। यह फीचर मैसेंजर ऐप में सबसे ऊपर दिखेगा जिसमें पहले राइट साइड में कैमरे+ का आइकन दिखेगा, उसके बाद आपको फेसबुक दोस्तों के मैसेंजर डे दिखेंगे यानी उन्होंने जो भी वीडियो, फोटो और जिफ शेयर किया है।

कैसे शेयर करें माय डे

Facebook roll out messenger day feature

इसके अलावा आपको मैसेंजर में नीचे एक सूर्य का आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करने पर आपको कई तरह के फ्रेम दिखेंगे। मैसेंजर डे शेयर करने से पहले आप उसकी प्राइवेसी सेटिंग भी कर सकते हैं कि आप किसके साथ शेयर करना चाहते हैं और किसके साथ नहीं। फोटो फ्रेम में आप टेक्स्ट भी लिख सकते हैं।

माय डे के सामने बने तीन डॉट पर क्लिक करके आप देख सकते हैं कि आपके मैसेंजर डे को कितने दोस्तों ने देखा है। हालांकि यह फीचर फिलहाल एंड्रॉयड के बीटा वर्जन और आईओएस के लिए ही उपलब्ध है। जल्द ही यह सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें