लखनऊ,दीपक ठाकुर। बाप और बेटे का रिश्ता भी बड़ा अजीब होता है जो बेटा बुढापे में बाप के महत्त्व को समझना नहीं चाहता वही बाप उम्र की हर दहलीज़ पर अपने बेटे के सुनहरे भविष्य के लिए परेशान ही रहता है ऐसे ही परेशानी से ग्रस्त हैं नेता मुलायम सिंह यादव जो अखिलेश के राजनैतिक भविष्य सुधारने और संवारने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
आपको याद ही होगा उत्तर प्रदेश में जब योगी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ था उस वक़्त अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव के साथ मंच पर आसीन थे समारोह के दौरान दोनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात भी की जहाँ मोदी जी ने अखिलेश का हाथ थाम कर उनके कंधे पे भरोसे वाला स्पर्श किया वही मुलायम सिंह यादव भी इसी मौके पर मोदी जी के कान में कुछ कह गए जो सुर्खी में भी रहा की आखिर क्या कह गए मुलायम सिंह यादव? एक अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ ने दावा किया है कि उसको सूत्रों से पता चला है कि मुलायम सिंह ने मोदी के कान में क्या कहा।
अंग्रेजी अखबार की माने तो मुलायम सिंह यादव ने नरेंद्र मोदी से कहा कि ज़रा अखिलेश का ख्याल रखिये उसको कुछ सिखाइये अगर ये बात सही है तो वास्तव में मुलायम सिंह अपने बेटे के भविष्य को लेकर चिंतित नज़र आ रहे है ऐसा कहा जा सकता है।
इस वाक्ये से ये भी साफ़ हो गया कि पिछले समय समाजवादी पार्टी और परिवार में जो बिखराव की ख़बरें आ रही थी उनमे पार्टी का तो पता नही पर परिवार में बिखराव है अब ऐसा नहीं लगता पिता पुत्र के मतों में भेद तो हो सकता है पर उनके बीच मतभेद हो ऐसा हरगिज़ नहीं हो सकता।