28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

​विकास सबका होगा तुष्टिकरण किसी का नहीं…योगी आदित्य नाथ

लखनऊ,दीपक ठाकुर।गोरखपुर से सांसद और अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जब अपनी कर्मभूमि में आयोजोत स्वागत समारोह में पहुंचे तो पूरा गोरखपुर उनके स्वागत में खड़ा नज़र आया जिसे देख योगी आदित्य नाथ के चेहरे की मुस्कान रोके नहीं रुक रही थी।
गोरखपुर में मंच के माध्य्म से योगी आदित्य नाथ ने पहले तो भाजपा को प्रचंड बहुमत देने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया फिर कमान संभाली प्रधानमंत्री की तारीफों के पुल बाँधने की उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो जिम्मेवारी दी है उसको पूरा करना ही प्रदेश सरकार का लक्ष्य होगा उनका कहना था कि ये वक़्त सपने को साकार करने का है और उत्तर प्रदेश की जनता के सपने साकार करने में वो एड़ी चोटी का जोर लगा देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सड़कें 15 जून तक गड्ढा मुक्त होंगी।

योगी आदित्य नाथ ने इस मौके पर किसानों महिलाओं और प्रदेश के नौजवानों के लिए काम करेंगे उन्हने कहा कि उन्होंने प्रदेश के सभी विभाग को भ्र्ष्टाचार मुक्त करने का संकल्प लिया है जिसमे वो सक्रीयता से काम करेंगे।
योगी आदित्य नाथ ने कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वालों के लिए एक लाख रूपए अनुदान देने का भी एलान किया और सबको सहयोग देने का संकल्प भी लिया उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में सबका साथ सबका विकास होगा इसमें कोई दो मत नहीं होगा। पर अब इस भाषण पर भी सियासत होगी इससे भी एतराज़ नहीं किया जा सकता।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें