28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

जियो प्राइम ऑफरः सस्ते में रीचार्ज कराने का आखिरी मौका

नई दिल्ली,एजेंसी। रिलायंस जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आज आखिरी तारीख है। 31 मार्च को रिलायंस जियो के हैप्पी न्यू ईयर प्लान के तहत मिलने वाली मुफ्त सेवाएं खत्म हो जाएंगी। एक अप्रैल से जियो सेवाओं के लिए पैसे देनें होंगे। कंपनी ने 99 रुपये वाले जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन पेश करके रेस की नई सिरे से शुरुआत कर दी। जियो प्राइम प्लान में मुफ्त कॉल के साथ मात्र 10 रुपये प्रति दिन के रेट में किफायती इंटरनेट डेटा मिलता है।

हम आपको बताते हैं कि रिलायंस जियो के सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन आप किस तरह प्राइम मेंबरशिप के रीचार्ज पर फायदा ले सकते हैं।

अगर रिलायंस जियो के जियो मनी ऐप से 99 रुपये प्राइम मेंबरशिप रीचार्ज करते हैं तो 50 रुपये का डिस्काउंट वाउचर मिलेगा। यानी आपको सिर्फ 49 रुपये में ही आप प्राइम मेंबरशिप पा लेंगे।

सबसे पहले बात करते हैं ई-वॉलेट मोबिक्विक की। मोबिक्विक से जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने पर 30 रुपये का सुपरकैश ऑफर है। इसके अलावा 150 रुपये का बस वाउचर भी मुफ्त मिल रहा है। वहीं अगर आप मोबिक्विक को पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं यानी साइनअप कर रहे हैं तो आपको PRIMENEW प्रोमोकोड डालने पर 50 रुपये का कैशबैक मिल जाएगा। यानी 99 रुपये वाली प्राइम मेंबरशिप आपके 49 रुपये तक में मिल सकती है।

वहीं फोन पे ऐप से 99 रुपये वाली जियो प्राइम मेंबरशिप लेने पर 50 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। यानी यहां भी 49 रुपये में आप प्राइम मेंबरशिप के सदस्य बन जाएंगे। इसके अलाव दूसरे जियो रीचार्ज कराने पर भी 10 प्रतिशत (अधिकतम 25 रुपये) का कैशबैक मिलेगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें