28 C
Lucknow
Monday, December 23, 2024

इलाहाबाद हाईकोर्ट की 150th एनिवर्सरी, प्रोग्राम में कुछ देर में पहुंचेंगे मोदी-योगी

इलाहाबाद। नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ रविवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के 150th एनिवर्सरी प्रोग्राम में शि‍रकत करेंगे। इससे पहले प्रोग्राम स्थल पर शॉर्टसर्किट हुआ, जिसमें काबू पा लिया गया। प्रोग्राम में डि‍प्टी सीएम केशव मौर्या, चीफ जस्टि‍स जीएस खेहर और यूपी के गवर्नर राम नाइक भी शामि‍ल होंगे।

साथ में लंच करेंगे मोदी-योगी…

आदित्यनाथ सुबह 10.10 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर मोदी को रिसीव करेंगे। इसके बाद वो सीधे हाईकोर्ट में ऑर्गनाइज समारोह में हिस्सा लेंगे। मोदी और योगी 12.30 बजे कार्यक्रम से वापस बमरौली एयरपोर्ट आएंगे और वहीं पर लंच करने के बाद वापस चले जाएंगे। ड्रोन कैमरों से रखी जाएगी नजर प्रोग्राम की सिक्युरिटी के लिए एसपीजी कई दिनों से इलाहबाद में डेरा डाले है। एयरपोर्ट से लेकर समारोह स्थल तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। हाईकोर्ट के आसपास की बिल्डिंग को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इलाहबाद एसएसपी शलभ माथुर के मुताबिक, ड्रोन कैमरों से भी हाईकोर्ट के आसपास नजर रखी जा रही है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट का इतिहास

इलाहाबाद हाईकोर्ट एशिया का सबसे बड़ा और सबसे पुराना हाईकोर्ट है। इसकी स्थापना 17 मार्च 1866 में हुई थी। सर वॉल्टर मॉर्गन इलाहाबाद हाईकोर्ट के पहले चीफ जस्टिस थे। उस वक्त सिर्फ 6 जज ही थे, लेकिन अब यहां जजों के 160 पद हैं। इसके अलावा करीब 17 हजार वकील हाईकोर्ट से जुड़े हुए हैं, लेकिन उस वक्त महज दर्जन भर ही वकील थे। ये देश का पहला हाईकोर्ट है, जिसके पास अपना म्यूजियम और आर्काइव गैलरी है। लखनऊ में इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें