नई दिल्ली, एजेंसी । सोशल मीडिया आजकल खुद को दुनिया के सामने रखने का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म हो गया है। चाहे कोई सेलिब्रिटी का फेसबुक पेज हो, किसी कंपनी का पेज हो या फिर किसी मीडिया हाउस का फेसबुक पेज हो। अपने चाहने वालों या यूजर्स के पास आसानी से पहुंचने के लिए फेसबुक से बढ़िया कोई प्लेटफॉर्म नहीं है लेकिन यहां एक बड़ी समस्या आती है कि फेसबुक पर पेज पर लोगों को कैसा लाया जाए यानी पेज पर लाइक कैसे बढ़ाए जाएं। चलिए आज हम आपको फेसबुक लाइक फ्री में बढ़ाने के 5 तरीके बताते हैं।
1. तस्वीरों का इस्तेमाल
जैसा कि आपने सुना होगा कि एक फोटो हजार शब्दों के बराबर होती है। यदि आप भी फेसबुक पेज पर लाइक्स बढ़ाना चाहते हैं तो ज्यादा से ज्यादा अपने पेज पर इमेज शेयर कीजिए। इसका फायदा होगा कि अच्छी इमेज होगी तो शेयर भी खूब होगी और पेज पर इंगेजमेंट भी बढ़ेगी। इसी शेयर से आपके पेज लाइ्क्स भी बढ़ेंगे।
2. फालतू के पोस्ट ना डालें
फेसबुक पेज पर लाइक्स बढ़ाने का दूसरा तरीका आपके शेयर कंटेंट पर डिपेंड करता है। कुछ भी शेयर करने से पहले इस बात का ख्याल रखें कि वह यूजर्स के कितने काम का पोस्ट है। इसलिए फालतू और भ्रमित करने वाले पोस्ट पेज पर ना डालें।
3. फेसबुक प्लग-इन का यूज
आप ब्लॉग चलाते हों, न्यूज वेबसाइट चलाते हों या फिर आप अपनी कंपनी की वेबसाइट चलाते हों। इन सब पर फेसबुक प्लग-इन का यूज करें। इसका फायदा ये होगा कि यूजर्स आपके ब्लॉग/वेबसाइट से सीधे आपके फेसबुक पेज पर लिंक हो जाएगा और आपके पेज को लाइक करेगा
4. दूसरे पेज के पोस्ट पर कमेंट
कई बार ऐसा होता है कि हम दूसरे फेसबुक पेज पर कमेंट तो करते हैं लेकिन पर्सनल आईडी से। जबकि ऐसा करना ठीक नहीं है। यदि किसी दूसरे पेज पर अच्छे कंटेंट हैं तो आप वहां अपने पेज आईडी से कमेंट कर सकते हैं। इससे उस कमेंट के यूजर्स आपके पेज पर भी आ सकते हैं।