28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

अध्यक्ष पद वापसी पर शिवपाल ने अखिलेश से पूछा- क्या हुआ तेरा वादा

सपा नेता शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने को कहा है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव की जगह खुद पार्टी की कमान संभालते हुए कहा था कि चुनाव के बाद वे अध्यक्ष पद छोड़ देंगे.

शिवपाल ने कहा, ‘अखिलेश ने नेताजी को पद वापस करने का वादा किया था उसे पूरा करें.’ इटावा के जिला जेल पहुंचे जसबन्तनगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने बंद कैदियों का हालचाल लिया.

मीडिया से बातचीत के दौरान शिवपाल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात को एक शिष्टाचार मुलाकात बताया. नई पार्टी के बारे में शिवपाल ने कहा कि इस मसले पर वे अपनों से राय ले रहे हैं और जल्द सारी बात सबके सामने होगी. वे अभी फिलहाल समाजवादी पार्टी से विधायक हैं. शिवपाल ने कहा कि नैतिकता के नाते अखिलेश को नेताजी को पार्टी का अध्यक्ष पद वापस दे देना चाहिए.

उत्तर प्रदेश चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन की हार के बाद शिवपाल यादव का ये बड़ा बयान आया है. इससे पहले मुलायम सिंह यादव भी पार्टी की हार के बाद यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश के फैसलों पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें