आईपीएल-10 में मंगलवार को खेले गए मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को उनके घेरलू मैदान पर 97 रन से मात दी। टॉस जीतकर पुणे के कप्तान अजिंक्य रहाणे दिल्ली को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। दिल्ली ने अपने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। डेयरडेविल्स के लिए संजू सैमसन इस सीजन की पहली सेंचुरी जड़ी और 63 गेंदों में 5 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 102 रन संजू सैमसन को ‘मैन ऑफ द मैच मिला’ इसके अलावा क्रिस मॉरिस ने मात्र 9 गेंदों में 3 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 38 रन की विस्फोटक पारी खेली। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 31 और सैम बिलिंग्स ने 24 रनों का योगदान दिया। पुणे के लिए इमरान ताहिर, एडम जैम्मा और दीपक चाहर ने 1-1 विकेट लिया। इमरान ताहिर के अलावा हर गेंदबाज ने 10 रन प्रति ओवर की औसत से रन दिए।
206 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग पुणे सुपरजायंट 16.1 ओवर में 108 रन पर ही ऑलआउट हो गई। 54 के स्कोर तक रहाणे, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स और डु प्लेसी पवेलियन लौट चुकी थी। 97 रनों की यह जीत 10 सालों में दिल्ली डेयरडेविल्स की सबसे बड़ी जीत है। इस टीम को स्टीव स्मिथ को खासी कमी खली। पुणे के लिए सर्वाधिक रन मंयक अग्रवाल ने 20 रन की पारी खेल कर बनाए।
दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए जहीर खान ने 3 ओवर में 20 रन और अमित मिश्रा ने 3 ओवर में 11 रन देकर 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा पैट कमिंस को 2 तथा शाहबाद नदीम और क्रिस मॉरिस को 1-1 विकेट मिला।