28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

स्मार्टफोन के सेंसर कर रहे आपका पर्सनल डाटा लीक

नई दिल्ली, एजेंसी। क्या आपको पता है कि आपके स्मार्टफोन में मौजूद ऐप या फोन में चल रही कुछ वेबसाइट्स आपके पासवर्ड और पर्सनल डिटेल को आसानी हैक कर सकती है। जब आप अपने फोन में कुछ टाइप करते हैं, ये ऐप आपके पासवर्ड या पिन को हैक कर लेते हैं। इस बात को हम नहीं कह रहे बल्कि इसका दावा विशेषज्ञ कर रहे हैं।

ब्रिटेन की न्यकैसल यूनिवर्सिटी के साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि यूजर के मोबाइल में मौजूद विभिन्न सेंसरों की मदद से हैकर्स फोन का पिन या पासवर्ड आसानी से हैक कर लेते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि ये हैकर्स 4 अंक के पिन को पहले बार में ही 70 फीसदी तक क्रैक कर लेते हैं। पांच बार ट्राई करने पर ये पासवर्ड को 100 फीसदी तक ब्रेक कर लेते हैं।

इसके साथ ही रिसर्च ने बताया कि ज्यादातर लोग जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं होती है। लोगों को उनके स्मार्टफोन में लगे सेंसर की जानकारी भी नहीं होती है। लोग नहीं जानते कि उनके स्मार्टफोन में लगे 25 सेंसर किस काम में आते हैं।

जानें क्या कहते हैं रिसर्चर

मोबाइल इंडसस्ट्री में मौजूद सभी कंपनियों को इस बारे में जानकारी लेकिन उनके पास इस समस्या का कोई हल नहीं है। न्यूकैसल यूनिवर्सिटी की रिसर्चर फेलो मरियम मेरनेजाद ने बताया कि स्मार्टफोन या टैबलेट में जीपीएस, कैमरा एवं माइक्रोफोन के अलावा जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, एनएफसी और रोटेशन सेंसर जैसे कई प्रकार के सेंसर लगे होते हैं।

मोबाइल ऐप्स और वेबसाइटों को इन सेंसरों में से ज्यादातर का इस्तेमाल करने के लिए परमिशन की आवश्यकता नहीं होती। ऐसे में ये ऐप आपके फोन से डाटा चुरा सकते हैं और इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें