28 C
Lucknow
Monday, December 23, 2024

राजनाथ सिंह व राहुल गांधी आज आएंगे बिहार, शाह-प्रभु का दौरा रद्द

Rajnath Singh and Rahul Gandhi will be in Bihar today, Shah-Prabhu's visit canceled

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक दिन के बिहार दौरे पर सोमवार को पटना आ रहे हैं। वहीं, रेल मंत्री सुरेश प्रभु और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का बिहार दौरा रद्द हो गया है।

प्रभु सोमवार को छपरा कचहरी स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करने के साथ ही मशरख-थावे रेलखंड का उद्घाटन करने वाले थे। साथ ही वे छपरा स्टेशन पर आरओबी और वाईफाई का भी उद्घाटन और कई योजनाओं का शिलान्यास करने वाले थे।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का बिहार दौरा भी स्थगित हो गया है। वे 18 अप्रैल को पटना आने वाले थे और 19 अप्रैल को उन्हें चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष में आयोजित किसान कुंभ में भाग लेना था। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से शाह का दौरा स्थगित हो गया है। वैसे चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह पर आयोजित स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी निर्धारित कार्यक्रम के तहत पटना आ रहे हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें