नई दिल्ली, एजेंसी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी पहली समीक्षा बैठक करने बुंदेलखंड के झांसी जिले में पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री लामार्टिनियर कॉलेज ग्राउंड लखनऊ से हेलीकाप्टर के जरिये झांसी पहुंचे।
गुरुवार को निरीक्षण के दौरान सीएम पुलिस लाइन, प्राथमिक स्कूल झांसी, गेहूं क्रय केंद्र, जल संरक्षण के लिए बनाए गए तालाब, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला चिकित्सालय जाएंगे। इसके बाद दोपहर में सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसके अलावा विकास भवन में चित्रकूटधाम व झांसी मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा सीएम योगी द्वारा की जाएगी।
शाम को मुख्यमंत्री पैरामेडिकल कॉलेज जाएंगे। यहां वह जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों से मिलेंगे। वहां से सीधे पुलिस लाइन स्थिति हैलीपैड पर आएंगे और 4.55 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।