28 C
Lucknow
Monday, December 23, 2024

संडे को पेट्रोल पंप बंद करने के निर्णय पर सरकार की खरी-खरी

Oil ministry red-flags Sunday holiday for fuel outlets

नई दिल्ली, एजेंसी। पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा है कि वह पेट्रोल पंप डीलरों के एक छोटे धड़े के रविवार को पंप बंद रखने के फैसले का न तो समर्थन करता है और न ही स्वीकृति देता है। डीलर का एक धड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिस मन की बात के आह्वान का हवाला दे रहा है, उसमें प्रधानमंत्री ने सप्ताह में एक दिन ईंधन का इस्तेमाल नहीं करने को कहा था, रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने को नहीं। इससे जनता को असुविधा होगी। मंत्रालय का कहना है कि पेट्रोल पंप ऑपरेटरों के बड़े संगठन ने स्पष्ट किया है कि वह इस फैसले में शामिल नहीं हैं।

मंत्रालय ने कहा कि इस अपील का मकसद ईंधन संरक्षण से है, यह इसलिए नहीं है कि पेट्रोल पंप मालिक पेट्रोल पंप बंद रखें। ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स असोसिएशन पहले ही कह चुका है कि वह एक दिन पेट्रोल पंप बंद रखने की प्रक्रिया में शामिल नहीं है। असोसिएशन का दावा है कि सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों के 53,224 पेट्रोल पंप उसके सदस्य हैं।

गौरतलब है कि 8 राज्यों में मौजूद करीब 20 हजार पेट्रोल पंप 14 मई से हर रविवार को बंद रखने का फैसला किया है। पेट्रोलियम डीलर्स के एक एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर इस बात का फैसला लिया है। मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपील की थी जिसमें उन्होंने तेल बचाने के लिए देश के लोगों से एक दिन पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल न करने की बात कही थी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें