28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

​थाना संदना अध्यक्ष को  चोरी की घटना की नहीं हो पाती  है  जानकारी?

सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।खुले आम घटनाओ को छुपा लेते है थाना अध्यक्ष वेनी माधव त्रिपाठी ?

थाना सदना क्षेत्र में लगातार चोरी की बढ़ रही वारदाते।आप को बताते चले की 21,4,217 एक किसान 40 हजार बैंक से रूपये निकाल कर लिए  जारहा था दिन दहाडे की 40 हजार रूपये लूट लिए गये थे अभी तक  लूट का खुलासा नही हो  पाया  है ?आरोपी की पहचान होने के बाद भी नहीं आये पकड़ में ।


थाना  संदना  लूट और चोरो की वारदातो  पे नही  लगा पा रहे है  लगाम ।संदना थाना क्षेत्र के अंतरगत  वैशौली में चोरों ने  घर से पार किया लाखों का  सामान.

संदना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत वैसौली में चोरों ने रात लगभग 3 बजे के करीब में इमाम बक्स पुत्र रसूल के यहां बीती रात  चोरो ने घर का ताला तोड़ कर लगभग दो लाख से ज्यादा का सामान चोरी कर ले गये।

इमाम बक्स ने बताया कि घर के पड़ोस में मेरी कालोनी में मेरा और मेरे बड़े लड़के इसराइल का सामान एक कमरे में अलमारी में रखा था। रात को करीब तीन बजे के आसपास चोरो ने ताला तोड़कर मेरा सामान और मेरे लड़के की शादी का सारा सामान  चोर चोरी कर ले गए ।जिसमे एक सोने का हार, एक जोड़ी सोने की झुमकी ,पायल,सोने की जंजीर,अंगूठी,हथफूल,पतीली छोटी व बड़ी,पानदान ,व अन्य सामान चोरी कर ले गए।मेरे घर पर मैं और मेरी पत्नी और मेरा मंझिला लड़का जिबराइल और उसकी पत्नी दूसरे वाले घर के अंदर सो रहे थे। और मेरा बड़ा लड़का सऊदी में काम करने के लिए गया है और उसकी पत्नी मायके गयी हुई है पड़ोस में बनी कालोनी में मेरा और मेरे बेटे का रखा हुआ सारा सामान चोर उडा ले गये
बीते 18/04/2016 की रात को वीरेंद्र पुत्र लल्लू राम निवासी थाना संदना की बर्तन की दुकान में लगभग 22 हजार का सामान चोर पर कर ले गए थे  जिसमे (3 थारा पीतल के 22 किलो ,एक बटुवा कासे का  13 किलो,टुटा कस 8 किलो,एक पतीला 6 किलो,6 ग्लास पीतल के) है  यह दुकान थाने महज 50 मीटर की दुरी पर है प्रार्थी  का आरोप है की थाने ने तहरीर ले ली लेकिन उसपर कोई कार्यवाही नहीं की और न ही उसकी कोई रिसीविंग दी जब की प्रार्थी ने तहरीर में आरोपी का नाम भी दिया है कार्यवाही न होने से आहात प्रार्थी जब दुबारा तहरीर लेकर थाने गया तो थाना अध्यक्ष ने बिना तहरीर लिए वापस भेज दिया जब की प्रार्थी आरोपीे को जानता है प्रार्थी के अनुसार आरोपी संदना निवाशी दीपू पुत्र साहेब दीन संदना के ही निवाशी है लेकिन थाना अध्यक्ष ने व्यक्ति को बुलाना मुनासिब नहीं समझा, प्रार्थी को लगातार चार दिन से दौड़ा रहे है, प्रार्थी रोज जाता है रोता है मिन्नते करता है लेकिन थाना अध्यक्ष उसके आसुवो से बे परवाह है उससे ये कहा जाता है की आरोपी की तलाश की जा रही है उसे पकड़वाया जायेगा
इस सम्बंध में जब न्यूज़ वन इंडिया के रिपोटर ने  बेनी माधव त्रिपाठी से बैसोली की चोरी के सम्बन्ध में बात की  तो उन्होंने बताया कि हमे कोई जानकारी नही है ।

जब की पीड़ित पक्ष व् प्रधान थाना में ही मौजूद थे  थाना अध्यक्ष को जानकारी होते हुए भी जानकारी नही दी 
न्यूज़ वन इंडिया टीम   ने जानकारी ली तो थाना अध्यक्ष ने बताया की हमे किसी प्रकार की जानकारी नही  है . पेपर में पढा तो मालूम हुआ ?   अभी तक F.I.R नही हुई है

अगर इस प्रकार से लापरवाही बरती जायेगी तो पब्लिक कैसे करेगी पुलिस पे विश्वास

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें