सीतापुर,अनूप पाण्डेय /नन्दकिशोर:NOI।सीतापुर तंबौर रविवार की देर शाम तेज आंधी के साथ बारिश हुई।आंधी के चलते कई टीन शेड और होर्डिंग हवा में तैरते दिखाई दिए। अलग अलग जगहों पर हुए हादसे में एक किशोर की मौत हो गयी जबकि 7 लोग घायल हो गए। थाना क्षेत्र के ग्राम सिरहाना घाट मजरा इस्माईलगंज में दीवाल गिरने प्रेमसागर के 12 वर्षीय पुत्र जीतू की दबकर मौत हो गयी वही पत्नी अनीता (35), पुत्र रोहित व पुत्री काजल (8) घायल हो गयी। जिनका सीएचसी में उपचार कर घर भेज दिया गया है। लेखपाल अरशद बेग ने बताया कि घटना की सूचना प्रशासन को भेज दी गयी है। इसके अलावा पकरिया पुरवा गांव निवासी चंद्रिका (45) पुत्र भुखन तेज आंधी में छज्जा गिरने से घायल हो गए। रिहार गांव में मजरा ढाखिन निवासी रमेश (32) पुत्र फुल्ली के ऊपर दीवार गिर गयी जिससे वह घायल हो गया। दतुनी गांव निवासी शन्नो (40) पत्नी जलील आंधी आने के दौरान भागने के दौरान गिर गयी जिससे उनका पैर टूट गया। इन सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर लाया गया। इसके अलावा जगह जगह पर पेड़, टीन शेड, छप्पर उड़ गए। आंधी से एक ओर जहां जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं बारिश से लोगों को भारी राहत मिली है। बारिश से खेतों में काटकर रखी फसल के खराब होने की संभावना है। आंधी के चलते बिजली भी काट दी गई है। बिजली बाधित होने से लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।