28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ की समायोजित शिक्षक /शिक्षामित्रों से अपील 

प्यारे समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र साथियो आज के बाद *कल दिनांक 27/04/2017को कोर्ट में सिविल अपील 4347/2014 से जुडे.  एकेडमिक, टेट  व शिक्षामित्र  मामलों की सुनवाई  कोर्ट नम्बर 13 में आइटम नम्बर 14 पर होगी।*

आप सभी लोग *बिल्कुल अफवाहों व अन्य किसी भी भ्रामक खबरों पर ध्यान ना दे।*कल केस की सुनवाई 14 नंबर पर लगी है पहले टेट व एकडमिक मेरिट मामले की सुनवाई होगी उसके बाद शिक्षामित्र मामले की सुनवाई होगी।ऐसा भी हो सकता है कि दोनों मामले कल के बाद अलग अलग करके सुनें जा सकते है।आपलोग इतना परेशान ना हो कोर्ट मामले पर सुनवाई शुरू कर रही है इसके पहले तो केवल टैग व डीटैग ही हो रहा था।

 आपलोग बिल्कुल परेशान ना हो दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश शासन स्तर पर सुनवाई के पहले *दो बार माननीय मुख्यमंन्त्री योगी आदित्यनाथ जी* से मिलकर मजबूत पैरवी हेतु पूरी तरह दबाव बना रहा है जिसके क्रम में *आज केन्द्रीय गृह मंन्त्री माननीय राजनाथ सिंह जी*से मिलकर मजबूत पैरवी व एनसीटीई व्दारा स्पष्ट काउन्टर लगानें का प्रयास किया गया।क्योकि सरकार की पैरवी मुख्य भूमिका में होती है।

साथ ही *दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश*आपको पूर्ण आश्वस्त करना चाहता है कि संघ जिस प्रकार हर तारीख पर अपनें एडवोकेट पैनल जिसमें  *सिनियर एडवोकेट अजयेन्द्र सांगवान, सुनील कुमार पाण्डेय,रिशिना पराशर व तरूणेश कुमार जी*के साथ कोर्ट में पैरवी के लिए खड़ा है उसी प्रकार कल व आगे की तारीख की सुनवाई में भी संघ के अधिवक्ताओं का पैनल मजबूत पैरवी हेतु मौजूद रहेगा।

कोर्ट में संगठन के *प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मिकान्त व्दिवेदी ,प्रदेश मंन्त्री बिकास यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश संघर्षी,प्रदेश महासचिव बृजभूषण मौर्य, समेत जिलाध्यक्ष एटा सुद्योत्कर यादव ,जिलाध्यक्ष अलीगढ़ विनय यादव,जिलाध्यक्ष हाथरस सुरेन्द्र सिंह ,जिला कोषाध्यक ललितपुर राजेश निरंजन ,जिलाध्यक्ष बाराबंकी रामधन समेत संगठन के कई जिलास्तरीय पदाधिकारी* पूरी तन्मयता के साथ मामले को गम्भीरता से लेते हुए लगातार संघर्ष के लिए प्रयारत है।

ईश्वर हम सबकी मदत करे आप सबका अपना संगठन *दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपनें भविष्य को सुरक्षित रखनें में तनिक भी कोर कसर नहीं छोड़ेगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें