28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​बिहार के ये चर्चित IPS अब एनएसजी में संभालेंगे अहम जिम्मेदारी


नई दिल्ली: IPS अधिकारी का ओहदा और उसके महत्व के बारे में बताने की ज़रुरत नहीं हैं लेकिन कुछ आईपीएस अधिकारियों की कार्यशैली ऐसी होती है जो लोगों और शासन प्रशासन में अलग ही पहचान बना देते हैं, जी हां हम बात कर रहे हैं बिहार कैडर के एक तेज-तर्रार और सीनियर आईपीएस अधिकारी शालिन की जिन्हें देश की सुरक्षा से संबंधित बड़ी जिम्मेवारी दी गई है.

गृह मंत्रालय के निर्णय के बाद राज्य सरकार ने सेंट्रल रेंज (पटना) के डीआईजी शालीन को विरमित कर दिया है. 5 वर्षों तक वे एनएसजी (नई दिल्ली) में डीआईजी की जिम्मेवारी संभालेंगे.

शालीन प्रधानमंत्री के सुरक्षा दस्ता एसपीजी में रह चुके हैं

गौरतलब है कि 2001 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अफसर शालीन वर्ष 2008 से 2014 तक प्रधानमंत्री के सुरक्षा दस्ता एसपीजी में रह चुके हैं. इस दौरान वे दो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (पूर्व) पीएम नरेंद्र मोदी के आंतरिक सुरक्षा घेरे के इंचार्ज थे. उन्हें एसपीजी के तेजतर्रार अधिकारियों में गिना जाता था. 

एसपीजी से वापस बिहार आने के बाद पहले उन्हें गया के डीआईजी फिर पटना के सेंट्रल रेंज की जिम्मेवारी मिली थी.

शालिन का काम करने का अंदाज़ है जुदा

शालिन की पहचान पटना की ट्रैफिक अभियान को दुरुस्त करने वाले अधिकारी के रूप में भी होती है. राजधानी के ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभालते हुए उन्होंने सड़कों पर पुलिसिया घेराबंदी कर लहरिया बाइकर्स को खदेड़ा तो बिना हेलमेट बाइक ड्राइविंग पर रोक लगाई.

बतौर पटना रेंज डीआईजी शालिन ने पटना समेत आसपास के इलाकों में बिल्डिंग निर्माण से जुड़े माफियाओं के खिलाफ शालिन ने शिकंजा कसा तो कईयों पर कार्रवाई भी की. पटना में फ्लैट के नाम पर जालसाजी करने वाले बिल्डरों के खिलाफ भी उन्होंने मुहिम छेड़ी. 

कई पुलिसकर्मियों को एक साथ लाईन हाजिर कर दिया था

पटना पुलिस पर पैसे लेकर शराब माफियाओं को छोड़ने के आरोप लगे तो मामले में बड़ी कार्रवाई की. इसी साल के फरवरी महीने सेंट्रल रेंज के डीआईजी शालीन ने माफियाओं को पैसे लेकर छोड़ने के मामले में पूरे थाने को आरोपी मानते हुए सभी पुलिसकर्मियों को एक साथ लाईन हाजिर कर दिया था. 

इसी साल मकर संक्रांति के दिन पटना में हुए नाव हादसे जिसमें करीब दो दर्जन लोगों की मौत हो गई थी की जांच का जिम्मा भी शालिन को मिला था. टीम मे शालिन समेत अन्य अफसर भी शामिल थे जिन्होंने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी जिसके आलोक में अधिकारियों पर कार्रवाई की गई थी.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें