28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​आईपीएल का अनोखा प्लेयर, जिसके पास है चार पहियों वाली बाइक #IPL

 
 सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस सीजन में भी 18 विकेट लेकर टॉप पर बने हुए हैं। भुवनेश्वर टीम इंडिया के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके पास चार पहियों वाली बाइक है। खास बात ये है कि ये बाइक उन्होंने खरीदी नहीं थी, बल्कि उनके प्रदर्शन की बदौलत उन्हें तोहफे में मिली थी।

वेस्टइंडीज में किया था कारनामा

अपनी आउटस्विंग और इनस्विंग से बल्लेबाजों की नाक में दम करने वाले भुवनेश्वर कुमार 2013 में वेस्टइंडीज में तीन देशों के बीच हुई वनडे ट्राई सीरीज  में टीम इंडिया के साथ खेलने पहुंचे थे। इस सीरीज में भारत के अलावा वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीम शामिल थी। फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था। इस फाइनल में भुवनेश्वर ने दो विकेट चटकाए थे।

बने थे मैन आॅफ द सीरीज

भुवनेश्वर कुमार ने यहां पर चार मैचों में दस विकेट चटकाए थे। जबकि उनका सीरीज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8 रन देकर 4 विकेट था। ये उनका आज भी करियर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ लीग मैच में किया था और भारत को फाइनल में पहुंचाया था।

मिला था प्रदर्शन का तोहफा

इस सीरीज की खास बात ये थी कि इसमें मैन आॅफ द सीरीज रहने वाले खिलाड़ी को चार पहियों वाली बाइक यानि क्वॉड बाइक मिलनी थी, जो अब से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी मैन आॅफ द सीरीज को तोहफे ​में नहीं दी गई थी।

भुवनेश्वर लाए थे भारत

भुवनेश्वर पहली बार किसी वनडे सीरीज में मैन आॅफ द सीरीज भी बने थे। ऐसे में वो याद के तौर पर इस क्वॉड बाइक को भारत अपने घर मेरठ लाए थे। भुवी कुछ समय इस बाइक को अपने शहर में लेकर भी घूमे जो लोगों के लिए कोतूहल का विषय भी रहा। ये बाइक आज भी भुवी के पास है, जिसको वो सहेज कर रखे हुए हैं।

सीरीज में भुवी का प्रदर्शन

मैच      विकेट       सर्वश्रेष्ठ         इको

4            10            4/8          3.34

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें