लाखों गैस उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर आई है। घरेलू गैस सिलेंडर आखिरकार सस्ता हो गया है। मई महीने में ग्राहकों को पहले से काफी कम पैसे देने होंगे। हिमाचल प्रदेश में घरेलू गैस सिलेंडर 93 रुपये सस्ता हो गया है।
मई महीने में गैस सिलेंडर लेने के लिए उपभोक्ताओं को 686 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। शिमला शहर में होम डिलीवरी के लिए उपभोक्ताओं को 50 रुपये अतिरिक्त चुकाने पड़ेंगे। उपभोक्ताओं को कुल 736 रुपये देने होंगे।
पहल योजना (डीबीटीएल) से जुड़ चुके उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार 224 रुपये की सब्सिडी बैंक खाते में लौटाएगी। गैस सब्सिडी छोड़ चुके उपभोक्ताओं को वैट भी चुकाना पड़ेगा।
व्यावसायिक सिलेंडरों के दाम भी घटे, ये हैं रेट
सब्सिडी योजना से नहीं जुड़ने वालों को 695 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। होम डिलीवरी के 50 रुपये अलग चुकाने होंगे। उधर, व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम 156 रुपये घटे हैं। इस महीने 1294 रुपये में व्यावसायिक गैस सिलेंडर मिलेगा। 100 रुपये के डिलीवरी चार्ज अतिरिक्त देने होंगे।
पूरे प्रदेश में गैस सिलेंडरों के नए दाम लागू हो गए हैं। अप्रैल 2017 से लेकर मार्च 2018 तक उपभोक्ताओं को सब्सिडी पर 12 गैस सिलेंडरों का कोटा दिया जाएगा। कोटे के सिलेंडर समाप्त करने पर बाजार कीमत देनी होगी। अप्रैल महीने में घरेलू सिलेंडर का दाम 779 रुपये था।