28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

​कोर्ट में आसाराम को देखते ही यूं रोने लगी ये महिला, इसलिए आई थी मिलने

जोधपुर।यौन शोषण के आरोपी आसाराम के 81th जन्मदिन पर कोर्ट में पेशी के दौरान समर्थकोंखदेड़ने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।आसाराम के जन्मदिन पर उनकी एक झलक पाने के लिए सैकड़ों भक्त कोर्ट परिसर उसके बाहर और जेल से कोर्ट तक जाने वाले रास्ते पर खड़े हो गए। समर्थकों ने कोर्ट परिसर में हैप्पी बर्थडे लिखे गुब्बारे सजाए थे। कोई आसाराम को देखते ही रोने लगा तो किसी ने वज्र वाहन को किया किस…


– आसाराम जैसे ही पेशे के लिए कोर्ट परिसर पहुंचे वहां पहले से मौजूद उनके समर्थक बेकाबू हो गए। भीड़ आसाराम के दर्शन के लिए दौड़ी तब पुलिस ने सड़क पर डंडे बरसाकर उसे खदेड़ा।

– इस दौरान कई महिलाएं आसाराम को देखते ही रोने लगी। वहीं, कई भक्त जब आसाराम तक नहीं पहुंच पाए तो उन्होंने उस वज्र वाहन को ही चूमकर विश किया, जिसमें बैठाकर आसाराम को कोर्ट लाया गया था।


– आसाराम को बर्थडे विश करने के लिए उनके कई भक्तों ने सेंट्रल जेल के बाहर दीपक भी जलाए।
आश्रम में मनाया अवतरण दिवस

– पालगांव में बने आसाराम आश्रम में आसाराम का जन्मदिन विश्व सेवा सत्संग दिवस के रूप में मनाया गया।
– इस दौरान व्यासपीठ पर आसाराम के चरण पादुका पूजन, भजन कीर्तन, महाप्रसादी, सेवा कार्य सहित अनेक धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम हुए।
-500 से अधिक परिवारों को कीर्तन कराया और बुरी आदतें छोड़ने का संकल्प कराया गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें