28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

​दिल्ली विधानसभा में ईवीएम हैक का डेमो कहा , बंद हो इस्तेमाल

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में आज आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने ईवीएम हैक का डेमो दिया. उन्होंने कहा सिक्रेट कोड के आधार पर इसे आसानी से हैक किया जा सकता है. हर पार्टी का एक कोड होता है जिसमें छेड़छाड़ के बाद नतीजे प्रभावित होते हैं. दिल्ली विधानसभा में ईवीएम की छेड़छाड़ पर चर्चा भी हुई. आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने अपनी बात रखते हुए डेमो देकर बताया कि कैसे ईवीएम मशीन को हैक किया जा सकता है और सारे वोट एक पार्टी के पक्ष में किये जा सकते हैं.

हमारे मुख्यमंत्री ने इंजीनियरिंग की है, उनकी डिग्री असली है हमें यह मौका मिला है कि हम यह कर के दिखायें. भाजपा के लोगों ने पांच सालों में यह सीखा है हमने सिर्फ तीन महीने में सीखा है. सौरभ ने कहा, गुजरात में चुनाव होने हैं आप हमें कुछ घंटों के लिए मशीन दे दो. आप एक भी वोट से नहीं जीत पाओगे. इस मशीन का सिर्फ मदरबोर्ड चैंज करना इसमें 90 सेकेंड लगता है .

सौरभ भारद्वाज ने कहा, यह बेहद गंभीर मामला है. ईवीएम पर भरोसा करना मुश्किल है. देश को कितनी मुश्किल से आजादी मिली इस देश का लोकतंत्र एक मशीन के भरोसे है. आज देश के कुछ लोग इसे हैक कर रहे हैं. कल विदेशी ताकतें इसका इस्तेमाल कर सकती है और क्या पता कुछ लोग विदेशी ताकतों के हाथ में हो.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें