28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​दिव्याँग जन हेल्प लाइन का शुभारंभ 

लखनऊ,शहबाज़ अहमद:NOI। दिव्याँग शशक्तिकरण मंत्री उ0प्र0 सरकार  ओम  प्रकाश राजभर ने आज  दिव्याँग शशक्तिकरण  विभाग मे दिव्याँगो के लिये एक हेल्प लाइन नम्बर का शुभारम्भ किया ! उन्होने हेल्प लाइन की शुरुआत खुद उस नम्बर पर फोन कर के दिव्यंगो के लिये चल रही सरकारी योजनाओं के बारे पुछ ताछ की तथा दिव्यँगो को क्या समस्या है उसकी भी जानकारी ली !


दिव्यंग हेल्प लाइन की शुरुआत क मकसद ऊन दिव्याँगो तक पहुँचना है जो ग्रामीण इलाके में रहते हैं और उनको सरकारी योजनाओं की जानकारी नही मिल पाती है उसके लिये उन्हे अपने जिला मुख्यालय जाना पड़ता था आप सिर्फ एक फोन से उनकी समस्या क निराकरण कराया जयेगा ! तथा जिले की हर तहसील में महीने के हर दूसरे बुधवार को दिव्यँग समाधान दिवस मनाया जयेगा जिसमे सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे  तथा दिव्यँगो की समस्या क समाधान किया जयेगा ! कर्यक्रम के दौरान ही श्रवण से दिव्याँग को काँन  की मशीन भी प्रदान की

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें