सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।थाना सदनॉ क्षेत्र के नारायन पुर गांव के पास ट्रैक्टर व् मोटर साइकिल की आपस में टक्कर हो गई जिसमे एक यूवक की मौत हो गयी । वही महिला समेत एक अन्य यूवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलो का जिला अस्पताल मे इलाज चल रहा है।
संदना थाना क्षेत्र के गोपालपुर तेरवा निवासी वीरेन्द्र (28) पुत्र पुत्तीलाल, वीरेन्द्र की पत्नी छोटी व गाँव का ही राजकुमार (27) पुत्र मेदेलाल एक ही मोटर साईकिल से सवार होकर शुक्रवार को धरौली बाजार कपडे खरीदने के लिए गये थे। बाजार से वापस आते समय नरायनपुर गाँव के पास देर रात एक्सीडेन्ट हो गया। जिस मे मोटर साईकिल चालक राजकुमार , मोटरसाईकिल पर सवार वीरेन्द्र व वीरेन्द्र की पत्नी छोटी गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे सीएचसी गोंदलामऊ लेजाया गया । जहां वीरेन्द्र की मौत हो गयी। राजकुमार व छोटी की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। जहां उन दोनो का इलाज चल रहा है। एक्सीडेन्टके बाद टेक्टर चालक मौके से टेक्टर समेत फरार हो गया था।ट्रक्टर किसका था इस की जानकारी मे पुलिस लगी हुई है।
थानाध्यक्ष बेनी माधव त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।