झांसी. यूपी में अखिलेश राज के लॉ एंड ऑर्डर की खराब स्थिति को मुद्दा बनाकर सत्ता हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में भी पुलिस सुरक्षित नहीं है। यहां अवैध खनन की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम पर दबंगों ने हमला बोल दिया। इस दौरान किए गए पथराव और फायरिंग में दो सिपाही घायल हो गए। इसके अलावा पुलिस की कुछ गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस पार्टी पर हमले की सूचना मिलने पर भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने स्थिति को संभाला। इस मामले में छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही एक आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट किया है।
ग्राम समाज की जमीन पर अवैध खनन की थी सूचना
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह को सूचना मिली कि रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम बसाई स्थित स्कूल के पास ग्राम समाज की जमीन पर अवैध खनन किया जा रहा है। उनके निर्देश पर यूपी 100 की गाड़ी नंबर 373 व थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहां कुछ लोग ग्राम समाज की जमीन पर जेसीबी मशीन से खुदाई करवा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा, तो उन्होंने पथराव कर तमंचे और बंदूकों से फायरिंग शुरू कर दी। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। पथराव से पुलिस की कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके अलावा सिपाही सर्वेश और उदय सिंह घायल हो गए।
कंट्रोल रूम को दी गई हमले की सूचना
गांव में मामला बिगड़ता देख यूपी 100 ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिसके बाद प्रेमनगर, नवाबाद व बबीना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक दबंग जेसीबी मशीन लेकर चले गए। बाद में पुलिस ने उनमें से एक आरोपी को पकड़ लिया। उसने अपना नाम अरविंद पाल बताया। घायल सिपाही उदय सिंह की तहरीर पर आरोपी भरत पाल, बृजेश पाल, अरविंद, राहुल, राममिलन और विवेक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर किया गया। इसके बाद एडीएम रमाशंकर गुप्ता, एडीएम (वित्त एवं राजस्व) विजय बहादुर व पुलिस उपाधीक्षक नगर जंग बहादुर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और वहां की स्थितियों से आला अफसरों को अवगत कराया। अब पुलिस इस मामले के बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गई है