नई दिल्ली, एजेंसी। अभी तक 7 हजार रुपये से कम में शाओमी ही भारत में दमदार स्मार्टफोन लॉन्च कर रही थी, लेकिन इस लिस्ट में नूबिया का भी नाम जुड़ गया है। नूबिया ने आज अपने नए स्मार्टफोन एन1 लाइट को भारत में एक लॉन्च कर दिया है। फोन की बिक्री आज यानी सोमवाार को दोपहर 12 बजे से अमेजॉन इंडिया पर शुरू हो गई है। बता दें कि इस स्मार्टफोन को इसी साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च किया गया था।
नूबिया एन1 की स्पेसिफिकेशन और कीमत
सबसे पहले आपको बता दें कि इस नए स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये है। इसमें 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। डिस्प्ले पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास भी है। प्रोसेसर की बात करें तो नूबिया एन1 में क्वॉडकोर प्रोसेसर है और ग्राफिक्स के लिए एआरएम माली-टी720 जीपीयू दिया गया है। फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है। नूबिया एन1 की सबसे बड़ी खासियत इसका 5 मेगापिक्सल वाला फ्रंट कैमरा है जो एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आता है। वहीं रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसका अपरचर f/2.0 है।
फोन में एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0, 3000mAh की बैटरी, डुअल सिम सपोर्ट, 4जी वीओएलटीई सपोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर है जो जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि इसके जरिए स्मार्टफोन को 0.3 सेकेंड में अनलॉक किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी सपोर्ट जैसे फीचर्स हैं।