नई दिल्ली, एजेंसी। रिलायंस जियो की फ्री सेवाएं 15 अप्रैल 2017 के बाद से बंद हो गई हैं। अब जियो के ग्राहकों को इंटरनेट और कॉल के लिए अन्य टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहकों के तरह ही रिचार्ज करवाना पड़ रहा है। इस समय जियो के रिचार्ज प्लान की बात करें तो जियो धन धना धन प्लान मौजूद है। धना धना प्लान के तहत ग्राहकों को 84 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड सेवाएं दी जा रही हैं।
धन धना धन प्लान के साथ प्राइम मेंबरशिप भी मिल रही है। इस समय धन धना धन प्लान के तहत 309 और 509 रुपये के रिचार्ज मौजूद हैं। 309 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों तक रोज 1 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग की सविधा मिलेगी, वहीं 509 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों तक रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। इस समय जियो के पास एक और रिचार्ज प्लान है जिसमें 240 दिनों की वैधता के साथ 410 जीबी 4जी डाटा मिल रहा है
क्या है 410 जीबी 4जी डाटा वाला प्लान ?
दरअसल रिलायंस जियो के पास 19 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक के प्लान हैं, हालांकि ये प्लान पहले भी थे लेकिन धन धना धन के बाद कई प्लान को अपडेट किया गया था। इन्हीं में से एक प्लान 4,999 रुपये का है। इस प्लान के तहत 240 दिनों की वैधता के साथ 410 जीबी डाटा मिल रहा है। साथ ही इस प्लान में प्रतिदिन डाटा यूज की