बीते कल महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस एक हादसे में बाल-बाल बच गए। लातूर से मुंबई जाते वक़्त फडणवीस के हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हो गई।
हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई। लेकिन अब इससे जुड़ी एक दिलचस्प ख़बर सामने आई।
समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक़, सीएम फडणवीस को बचाने के लिए सबसे पहले आगे आने वाले शख्स इरफ़ान शेख़ हैं। सीएम की जान जोखिम में देख इरफ़ान चिल्लाते हुए उनकी तरफ भागे। इस बीच इरफ़ान चिल्ला रहे थे कि हमारा राजा हेलिकॉप्टर में फंसा हुआ है।
वहीँ, इस दौरान जब इरफ़ान मदद करने फडणवीस की ओर भागे तो कुछ कुछ लोग ऐसे भी थे जो अपनी जान बचाने के लिए हेलिकॉप्टर से काफ़ी दूर भाग खड़े हुए। दरअसल उन्हें डर था कि कहीं हेलिकॉप्टर विस्फ़ोट न कर जाए।
लेकिन इरफ़ान ने अपनी जान की परवाह किए बिना सीएम और बाकी क्रू मेंबर को बचाने की जद्दोजहद में लगे रहे।
इरफ़ान ने बताया, ‘हेलिकॉप्टर का दरवाज़ा बुरी तरह जाम होने की वजह से खुल नहीं रहा था। फ़िर मैंने किसी तरह इसे बाहर से ही खोला और सीएम को पकड़कर बाहर निकाला। बाद इसके सीएम ने मुझसे और लोगों की बाहर निकलने में मदद करने को कहा।